कासगंज:-
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम गोविंद महेरे ने सोरों शूकर क्षेत्र को तीर्थस्थल बनबाने के सम्बंध में कासगंज प्रभारी मंत्री मा0 श्री अनिल शर्मा जी (राज्य मंत्री उ0प्र 0) को उनके आवास पर भेंट कर ज्ञापन सौपा।
मा0 मंत्री जी ने कहा में सोरो जी के तीर्थस्थल के लिए में लगा हुआ हूं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर ये प्रस्ताव रखूंगा। उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया कि वह सोरों जी के साथ है।
Post a Comment