सोरों को तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर आज दूसरें दिन भी आमरण अनशन जारी

कासगंज:-

लगातार वजन कम होने से  अनशनकारियों की हालत बिगड़ी। 

 सोरों को सरकारी तौर पर  तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर जो आंदोलन  क्रमबद्ध तरीके से चल रहा है उसी कड़ी मे लगातार दूसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनशन पर बैठे लोगों का चेक अप किया।चेकअप के दौरान डॉक्टरों की टीम ने अनशन कारियों की हालत विगडती हुई बताई है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक आन्दोलनकारीओं के अनशन को लेकर कोई पहल होती नहीं दिखी।

 धरना स्थल से कपिल पण्डित ने वताया कि आज आमरण का दूसरा दिन है किन्तु अभी तक कोई भी सुनवाई प्रशासन ने नही की है जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। बताया कि सोरों को  तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग कई बार की जा चुकी है यूपी सरकार द्वारा एवं केंद्र सरकार द्वारा हमेशा इस नगर की उपेक्षा हुई है हम सरकार से मांग करते हैं कि सोरों  को जल्द तीर्थ स्थल घोषित किया जाए। 

सतीश बरवरीया  ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र की मोदी सरकार को सोरों को जल्द तीर्थ स्थल घोषित किया जाना चाहिए क्योंकि यह सोरों की बहुत पुरानी मांग है इसी मांग को लेकर ये आमरण अनशन चल रहा है।

अनीता उपाध्याय ने बताया कि सोरों को लेकर जो आन्दोलन 15 अगस्त से चल रहा है व आज आमरण  अनशन का दूसरा दिन हैं लगातार अनशनकारियों की हालात खराव हो रही है लेकिन फिर भी सरकार से हमारी मांग है कि सोरो को उसका हक प्रदान किया जाये।

धरना स्थल से पृदीप दुवे लव कुश निर्भय सतीश कुमार अनुभव


तिवारी प्रशांत वशिष्ठ अरविंद कुमार दुवे सभासद मुकेश कटारे सीता राम अग्रवाल प्रद्युम निर्भय नरेश व्र्वारिया सचिन महेरे सीटु तिवारी कीर्ति पाण्डेय महारानी गुप्ता  मुन्ना लाल मोहन लाल दुवे आदि समर्थक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post